For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीजीआई में हृदय रोगी की बचाई जान

08:25 AM Jun 30, 2024 IST
पीजीआई में हृदय रोगी की बचाई जान
पीजीआई के डॉ. हिमांशु (सबसे बाएं) अपनी टीम के साथ। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 29 जून
पीजीआई चंडीगढ़ में पहली बार विदेशी मशीन पेनम्ब्रा कैट आरएक्स की मदद से एक ह्दयरोगी का सफल इलाज किया गया। इस मशीन की मदद ऐसे मरीजों के लिए ली जाती है जिनकी नसों के अंदर रक्त का थक्का जम जाता है और हार्ट फेल होने की संभावना होती है। इस मशीन की मदद से रक्त के थक्के को बाहर निकाला जाता है। भारत में यह मशीन हाल ही में आई है। पीजीआई के कार्डियोलॉजिस्ट हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने इस मशीन की मदद से 60 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई। डॉक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक जिन मरीजों की नस में रुकावट की समस्या होती है। उन्हें स्टंट डालने की जरूरत पड़ती है। उनके मुताबिक कई बार स्टंट डालने में नस के अंदर जमे खून के थक्के रुकावट बन जाते हैं, इसलिए इन्हें निकालना पड़ता है। इस मशीन से ऐसे थक्कों को आसानी से निकाला जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×