मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह में इंटरनेट सेवा बहाल, दिन का कर्फ्यू हटा

07:14 AM Aug 15, 2023 IST

गुरुग्राम, 14 अगस्त (हप्र)
नूंह में बीती 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सोमवार से दिन के समय में कर्फ्यू हटा दिया है। नूंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भी प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर किया जाएगा। 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के 13 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने 14 और 15 अगस्त के लिए कर्फ्यू में और ढील दी है। अब सुबह 6 से रात 8 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट होगी। नूंह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। हरियाणा सरकार ने हिंसा की घटना के बाद यहां चरणबद्ध तरीके से 13 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद किया था। सोमवार को नूंह के हालात सामान्य हो गए। यहां न केवल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई बल्कि बाजारों में पहले की तरह लोगों का आवागमन दिखाई दिया।
13 दिन से चल रहे तनाव के बीच सामान्य होते हालात को देखते हुए लोगों ने सोमवार को कुछ राहत की सांस ली।
बता दें कि मेवात हिंसा के बाद से जिले में तनाव था और कर्फ्यू के साथ इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगी थी।

Advertisement

Advertisement