प्रदेश में एनसीपी की सरकार बनने पर बनेगा अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम : मराठा
करनाल, 6 सितंबर (हप्र)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा खेल ग्राउंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जुंडला में आयोजित धरने को समर्थन दिया। संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों से मुलाकात की ओर कहा कि हरियाणा में एनसीपी की सरकार आने पर यहां अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। हमारे बच्चे खेलों के माध्यम से देश व विश्व में भी अपना कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जुंडला कस्बे के चारों ओर कोई भी खेल स्टेडियम नहीं है, जिस कारण से बच्चों का खेलों के प्रति मोह भंग हो रहा है। हमारे युवा नौजवान अपनी प्रतिभा को दर्शाने में असमर्थ रह जाते हैं। मौजूदा सरकार का युवाओं के प्रति कोई ध्यान नहीं है, युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि हमारे बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अपने भविष्य को सवारे। एनसीपी गठबंधन की हरियाणा में सरकार आने पर महाराष्ट्र की तर्ज पर कृषि, रोजगार, शिक्षा, व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी और समरस व क्षमता मूलक समाज का निर्माण किया जाएगा। धरना के संयोजक बलजीत सिंह वाल्मीकि, पालाराम पांचाल व सुभाष पाल इत्यादि का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रिशिपाल पांचाल, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार झाकले, रामकुमार भैणी, व ज्ञानसिंह दादूपुर ने अपने विचार रखें।