‘अधिक स्वच्छ, सुंदर, दिव्य तरीके से मनायी जाएगी अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती’
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के दृष्टिगत तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे इसके तहत मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरुक्षेत्र के सभागार में नगर परिषद व केडीबी के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां पहुंचने पर केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। सुभाष चंद्र ने कहा कि हर वर्ष कुरुक्षेत्र की इस पावन धरा पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार गीता जयंती को पहले के मुकाबले और अधिक स्वच्छ सुंदर दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जाएगी। इसके लिए न केवल टीमवर्क की जरूरत है बल्कि आम लोगों को यहां तक की, जिसमें संस्थाएं और समाजसेवियों को भी साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जयंती की जान स्वच्छता ही है यदि शहर स्वच्छ होगा तो कार्यक्रम स्थल भी अपने आप स्वच्छ होगा और इसका संदेश न केवल प्रदेश में बल्कि देश में और विदेशों तक भी जाएगा। उन्होंने वाह फाउंडेशन के द्वारा शहर के पार्कों और शौचालय के रखरखाव को बेहतर बताते हुए उनकी पीठ थपथपाई।