मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Inter-Unit Football Competition: रामपुर की टीम ने एसजेवीएन आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का जीता खिताब

06:44 PM Dec 21, 2024 IST

प्रेम राज काश्यप (हप्र)/रामपुर बुशहर, 21 दिसंबर

Advertisement

Inter-Unit Football Competition: एसजेवीएन की दो दिवसीय आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी के मैदान में हुआ। इस टूर्नामेंट में एसजेवीएन की तीन परियोजनाओं नाथपा-झाकड़ी (एनजेएचपीएस), रामपुर जल विद्युत स्टेशन (आरएचपीएस), और निगम मुख्यालय ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत
सेमीफाइनल में निगम मुख्यालय और आरएचपीएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें निगम मुख्यालय की टीम ने 5 गोल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में आरएचपीएस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में निगम मुख्यालय को 8-7 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

बेस्ट डिफेंडर: विक्रांत ठाकुर (निगम मुख्यालय)
बेस्ट गोलकीपर: कपिल कौंडल (आरएचपीएस)
बेस्ट स्ट्राइकर: दिव्यांक शर्मा (आरएचपीएस)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विनय ठाकुर (निगम मुख्यालय)

खेल भावना और टीमवर्क की मिसाल
मुख्य अतिथि और परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों में टीमवर्क और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता को भी इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfootball competitioninter-unit football competitionlatest newsRamput team Winफुटबॉलरामपुरहिंदी समाचार