मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ब्राह्मणों का अपमान करना भाजपा के डीएनए में शामिल

10:59 AM Sep 10, 2024 IST
कैथल में सोमवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सम्मानित करते ब्राह्मण समाज के लोग। -हप्र

कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
ब्राहमण समाज ने सोमवार को एक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयाेजन किया। ब्राह्मण समाज एवं आयोजन समिति ने रणदीप सुरजेवाला को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओएसडीएन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल महीपाल कौशिक ने की। आयोजक समिति में शामिल कृष्ण कौशिक ठेकेदार, महीपाल कौशिक, रणधीर शर्मा सांगन, मा. जोगी राम, सुरेश पाल, ललित किशोर, सतबीर शर्मा थुआ, शिव कुमार द्वारा रणदीप सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज की अनदेखी की है। चाहे रामविलास शर्मा हो, मुरली मनोहर जोशी हो या सुषमा स्वराज सबकी राजनीतिक हत्या भाजपा ने की। एचएसएससी परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक सवाल हो, कभी भी चेयरमैन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। मनोहर लाल खट्टर कभी गर्दन काटने की बात करते हैं, कभी उनका अपमान करते हैं। ब्राह्मणों का अपमान करना भाजपा के डीएनए में शामिल है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र की भूमि में 48 कोस की परिधि में सभी तीर्थ का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मोहन लाल शर्मा, कृष्ण मालखेड़ी, चन्द्रमणि, भीम सिंह, दिनेश पाठक, पवन शर्मा सांच, आरके मुदगिल, सुभाष शर्मा रोहेड़ा, रामपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व बीडीपीओ सुरेन्द्र शर्मा, कृष्ण शर्मा, इत्यादि साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement