For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल हाईवे पर अवैध कट बंद करने के निर्देश

07:44 AM Nov 20, 2024 IST
नेशनल हाईवे पर अवैध कट बंद करने के निर्देश
कैथल स्थित नेशनल हाईवे पर निरीक्षण करते डीएसपी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 नवंबर (हप्र)
सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कैथल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में आरटीओ विभाग से मेघराज, नरेंद्र, एनएचएआई से अमन, विजेंद्र, पीडब्ल्यूडी विभाग से शीशपाल व अन्य कर्मचारी, एसएचओ ट्रैफिक एसआई राजकुमार, ट्रैफिक थाना मोहर्र एचसी संदीप कुमार व अन्य कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। डीएसपी सुशील प्रकाश ने सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे 152 पर अवैध कट को बंद करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। डीएसपी ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा अवैध कटों से मार्ग की दूसरी तरफ अचानक आने के कारण स्पीड में आ रहे वाहनों से टक्कर हो जाने कारण सड़क हादसे हो जाते हैं जिनमें भारी जान माल की हानि होती है। इसलिए अवैध कटों को बंद करके सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डीएसपी सुशील प्रकाश व अन्य कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 152 का मुआयना भी किया गया तथा जल्द से जल्द नेशनल हाईवे पर क्योड़क से गांव शिमला तक बने अवैध कटों को बंद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement