एलिवेटेड पुल के निर्माण को रफ्तार देने के निर्देश
बल्लभगढ़, 14 अक्तूबर (निस)
मोहना रोड स्थित एलिवेटिड पुल के निर्माण को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा एक्शन मोड में नजर आए। विधायक मूलचंद शर्मा ने रेस्ट हाउस में व्यापारियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद मोहना रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ऐलिवेटिड पुल के काम को तेज गति से पूरा करें। व्यापारियों और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी न होने दें। इससे पहले विधायक मूलचंद शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही एसडीएम मयंक भारद्वाज, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप सिंधु को व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने की बात कही। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि 215 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बड़े एलिवेटेड पुल से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा, शहर जाम मुक्त होगा, साथ ही जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान होगा। मोहना रोड एलिवेटिड लगभग 18 महीने में पूरा होने की संभावना है। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2027 का बल्लभगढ़ विकास का मॉडल देगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने शहर से गंदे पानी की निकासी को बेहतर बनाने के लिए एफएमडीए के अधिकारियों के साथ सिटी पार्क नाले, पंचायत भवन डिस्पोजल का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इनकी रही मौजूदगी
वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान भगवान दास गोयल, बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, व्यापारी संगठन मोहना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता व व्यापारी बृज मोहन गर्ग, डॉक्टर आदित्य वत्स, राजेंद्र सिगंला, प्रमोद गुप्ता व राम किशन गुप्ता व अन्य व्यापारियों ने शामिल होकर मूलचंद शर्मा व अधिकारियों के सामने अपनी बातें रखी, जिनका विधायक मूलचंद शर्मा ने तुरंत समाधान किया।