For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जर्जर सरकारी भवनों को तोड़कर ओपन जिम, पार्क बनाने के निर्देश

08:56 AM Nov 07, 2024 IST
जर्जर सरकारी भवनों को तोड़कर ओपन जिम  पार्क बनाने के निर्देश
नारायणगढ़ में बुधवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी। -निस
Advertisement

Advertisement

नारायणगढ़, 6 नवंबर (निस)
पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने विश्राम गृह में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनका ध्येय है। जनता दरबार में पानी की निकासी, स्ट्रीट लाईट व एनडीसी से संबंधित कई समस्याएं आई, जिनके समाधान के लिए नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर कुछ लोगों ने योगासन करने के लिए एक व्यामशाला बनवाने का अनुरोध किया था। पवन सैनी ने कहा कि शहरवासियों को जल्द ही योग व्यामशाला मिलेगी। नगरपालिका के अधिकारियों को उन्होंने औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिये और कहा कि वे नगरपालिका क्षेत्र में जो भी सरकारी भवन हैं चाहे वे जनस्वास्थ्य विभाग के फेल हो चुके ट्यूबवैल के चैंबर हों या कोई अन्य किसी विभाग के भवन जो प्रयोग में नहीं लाए जा रहे और जर्जर हालत में हैं ऐसे सभी भवनों को चिन्हित कर उन्हें संबंधित विभाग के माध्यम से औपचारिकताएं पूरी कर कंडम घोषित करवाएं और डिस्मेंटल करने से संबंधित कार्रवाई की जाये। वहां पर पार्क व ओपन जिम या चौपाल जैसे भवन बनेंगे। उन्होंने पार्षदों से भी कहा कि वे देखें कि उनके वार्ड में अगर कोई ऐसी सभी जगह एवं भवन है जो जर्जर हो चुका हो तो उसके बारे जानकारी नगरपालिका सचिव को दें। उन्होंने शहर के विभिन्न चौक चौराहों की मरम्मत करवाने व महाराजा अग्रसेन चौक पर लगी ट्रैफिक लाईट को ठीक करवाने बारे निर्देश भी दिये।

इनकी रही मौजूदगी

जिला परिषद सदस्य पंकज सैनी, नगरपालिका उपप्रधान आईना गुप्ता, भाजपा नेता राकेश बिंदल, अमित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजीव सैनी, रमेश पाल नोहनी, पार्षद जश्न ढींगरा, प्रदीप गोयल, कुलदीप सिंह व भीम सेन गेरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement