For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज को बदलने के निर्देश

07:51 AM Dec 03, 2024 IST
हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज को बदलने के निर्देश
सोमवार को अंबाला छावनी हलके के लोगों की शिकायतें सुनते मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 2 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और शिकायतों पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्या हल करने के निर्देश दिए। जनता कैंप में ज्यादा शिकायतें पेंशन और बिजली विभाग की रहीं और इन शिकायतों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज नाराज भी हुए। बुजुर्ग दंपत्ति ने मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत देते हुए कहा कि पेंशन विभाग के कई चक्कर लगाने के बावजूद उनकी पेंशन अब तक नहीं लग सकी है जिस पर मंत्री अनिल विज खासे नाराज हुए। उन्होंने पेंशन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह कुछ तो शर्म करें, तुम्हारा विभाग नौकरी के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का है। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यालय पहुंचने के बाद भी यदि किसी की सुनवाई नहीं हो रही तो अनिल विज ऐसे लोगों को ठीक करना जानता है। उन्होंने इस मामले में तुरंत बुजुर्गों की पेंशन लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन लगाने व अन्य कार्यों को लेकर भी पेंशन विभाग की कई शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष आईं जिन पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष फरियादी ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में उसके घर हुई चोरी का मामला ट्रेस नहीं होने की शिकायत की। उसने कहा कि पुलिस कार्यप्रणाली से वह संतुष्ट नहीं है, इसी बीच मौके पर मौजूद अन्य शिकायतकर्ताओं ने भी इसी क्षेत्र में चोरियों की शिकायत की जिस पर विज ने अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ को जांच के निर्देश दिए तथा चौकी इंचार्ज को भी बदलने के निर्देश दिए। वहीं, लालकुर्ती में दंपत्ति ने शिकायत दी कि कुछ गुंडातत्व उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं और लगातार उनके घर के आगे गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने पड़ाव एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और दंपत्ति को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, डीएसपी रजत गुलिया, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, भाजपा पदाधिकारी बी.एस. बिन्द्रा, मदन लाल शर्मा, रवि सहगल, जसबीर जस्सी, दीपक भसीन, संजीव सोनी, नरेन्द्र राणा, राम बाबू यादव, श्याम अरोड़ा के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहे।
जमीनी मामले में धोखाधड़ी, एसडीएम को सौंपी जांच
जनता कैंप में महिला फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि बीडी फ्लोर मील के निकट उन्होंने ओंकार सिंह से प्लाट लगभग 11 लाख रुपए में खरीदा था, जिसमें 10 लाख रुपए की राशि वह अदा कर चुके हैं। मगर अब आरोपी द्वारा एक लाख रुपए राशि और बढ़ा दी गई है और रजिस्ट्री भी उनके नाम नहीं कराई जा रही है। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने एसडीएम अम्बाला छावनी को जांच के निर्देश दिए।

Advertisement

छात्राओं के लिए अलग से चलेगी पिंक बस

जनता कैंप में फरियादी ने परिवहन मंत्री अनिल विज को बताया कि उसकी बेटी मुलाना कालेज में पढ़ती है । वह रोजाना बस से आती-जाती है। उसने कहा कि बसों में कालेज छात्राएं स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं जिस कारण छात्राओं के लिए अलग से बस चलाई जाए। इस पर मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद रोडवेज विभाग के जीएम को अम्बाला से मुलाना तक स्पेंशल पिंक बस रोजाना चलाने के निर्देश दिए जिनमें केवल छात्राओं की ही एंट्री होगी।

बच्ची पर पेट्रोल से आग लगाने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई

अमन नगर की रहने वाली महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ शरारती युवकों ने उसकी नन्हीं बेटी पर मुंह से पेट्रोल फूंक एकदम आग लगा दी जिस कारण उसकी बेटी झुलस गई जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से कराया गया है। इस मामले में उसने महेशनगर थाने में शिकायत की है। मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद एसएचओ महेशनगर को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement