मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारियों को दिये विकास कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश

10:49 AM Nov 08, 2024 IST
घरौंडा में बृहस्पतिवार को छठ महापर्व पर विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण का फूल माला से स्वागत करते लोग। -निस

घरौंडा, 7 नवंबर (निस)
विधानसभा अध्यक्ष और विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में सीएम घोषणाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की बैठक में समीक्षा की। बैठक में उप-मंडल अधिकारी राजेश सोनी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को समय पर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें कोहड़ पुल, एनसीसी अकादमी, ऑडिटोरियम हॉल, गर्ल्स कॉलेज, चौरा पुल, और क्षेत्र की सड़कों का सुदृढ़ीकरण शामिल है। इसके अलावा, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की योजना, स्कूलों का अपग्रेडेशन, और इंडो-इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा में किसानों के लिए हॉस्टल जैसी सुविधाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। हरविंद्र कल्याण ने ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी विकास कार्य में कोई रुकावट आती है, तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

Advertisement

पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को दी छठ की बधाई

करनाल/घरौंडा (हप्र/निस) : हरविंद्र कल्याण ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पर्व पर बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। हसनपुर रोड पर सूर्य मंदिर, घरौंडा, काछवा रोड स्थित सूर्य मंदिर और करनाल के उत्तम नगर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। महाछठ पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। उन्होंने सूर्य मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना की और घाट पर छठी मैया के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए पूर्वांचल के लोगों को महाछठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement
Advertisement