मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2 अधिकारियों को नोटिस जारी करने, वेतन काटने के दिये निर्देश

08:45 AM Jul 06, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक बुजुर्ग की शिकायत सुनते स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता।  -हप्र

कैथल, 5 जुलाई (हप्र)
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शुक्रवार को डीसी प्रशांत पंवार को गैरहाजिर रहने वाले जिला खजाना अधिकारी और हरियाणा एग्रो के डीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं उनकी एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश भी दिए। बैठक में कुल 14 मामले रखे गए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर निपटान किया गया तथा 4 मामलों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। खुशहाल माजरा गांव निवासी सुनीता की जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत थी, जिस पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने एडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करके मामले की जांच करने के निर्देश दिए। कलायत निवासी हरीश कुमार ने कहा कि उनकी कलायत में आयुर्वेंदिक फार्मा क्लीनिक के नाम से दुकान है। 3 जुलाई को जांच के दौरान उसकी दुकान पर कुछ भी गलत नहीं मिला तो सीएम फ्लाइंग के अधिकारी उनकी दुकान से एक लाख रुपए की दवाइयां ले गए। टीम जो दवाइयां लेकर गई है उन्हें किसी दवाई की लिस्ट भी उपलब्ध नहीं करवाई। बालू निवासी अजमेर ने भैंस के सींग टूटने का मामला उठाया तो बैठक में माैजूद सभी अधिकारी, नेता और फरियादी ठहाके लगाकर हंसने लगे। अजमेर ने बैठक में आरोप लगाया था कि उसकी भैंस का सींग टूट जाने पर गांव बालू में पशु चिकित्सक के पास गया था। डाॅक्टर द्वारा उसकी भैंस के टूटे सींग पर पट्टी न करके उसके साथ गलत व्यवहार किया गया।

Advertisement

Advertisement