मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लाल डोरा क्षेत्रों में सर्वे करवाने के दिए निर्देश

09:00 AM Jun 06, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह सिविल योजनाओं पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में निगम कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में निगम क्षेत्र में आबादी लाल डोरा क्षेत्रों में सरकार की हिदायतनुसार सर्वे करवाने तथा इस कार्य के लिए कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत सर्वे के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों का समाधान करके लाल डोरा क्षेत्र के प्रॉपर्टी मालिकों को सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य की समीक्षा के दौरान टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस कार्य में तेजी लाएं। जिन सरकारी विभागों की प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफाई करनी शेष हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाएं तथा नगर निगम से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आने वाले प्रॉपर्टी मालिकों से भी डाटा सेल्फ सर्टिफाई करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी प्रॉपर्टी टैक्स कलर्कों को प्रतिदिन 100 प्रॉपर्टीज को सेल्फ सर्टिफाई करने का लक्ष्य दिया गया है। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि जो क्लर्क बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निगम में स्टाफ की कमी नहीं है, बल्कि मौजूदा स्टाफ की बेहतर निगरानी करने की आवश्यकता है।
प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी प्राप्त होने वाली आपत्तियों का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई कि कोई भी आपत्ति आवेदक को वापस करने या रद्द करने से पहले उसकी सही प्रकार से जांच की जाए। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि कोई भी आवेदन निर्धारित समयसीमा से अधिक लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव, डीआरओ विजय यादव सहित नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद
सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिका फरुखनगर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement