पड़ाव थाने के एसएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश
अम्बाला, 6 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। लालकुर्ती से आए व्यक्ति ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने पूर्व में एक व्यक्ति ने 1.80 लाख रुपए कर्ज लिया था जिसमें से वह 1.50 लाख रुपए वापस भी कर चुका है। उसका आरोप था कि गत दिनों उसके आवास पर रात्रि को व्यक्ति आया और पैसे मांगने लगा। उसने शेष 30 हजार की राशि जल्द देने की बात कही, मगर व्यक्ति उसके साथ गाली-ग्लोच करने लगा तथा उसने मारपीट भी की। उसका आरोप था कि व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। विज ने मामले को लेकर तुरंत एसएचओ पड़ाव को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार डिफेंस कालोनी से आए व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उससे एक व्यक्ति ने 20 हजार रुपए उधार मांगे थे, मगर इसके बाद यह राशि वापस नहीं की। उसे पैसों की जरूरत थी, मगर कई बार कहने के बावजूद व्यक्ति ने उसे 20 हजार रुपए की राशि अब तक वापस नहीं की। विज ने पंजोखरा थाना एसएचओ को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, गांव पंजोखरा साहिब से आए किसान ने जमीनी विवाद में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी। उसका आरोप था कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद उसे उसके हिस्से की जमीन नहीं मिल रही है जबकि पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मंत्री अनिल विज ने मामले में पंजोखरा एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बोह में लोकल बस सेवा प्रारंभ होने पर जताया आभार
परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी व शहर के मध्य लोकल बस सेवा प्रारंभ होने पर आज बोह क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में लोगों ने परिवहन मंत्री का धन्यवाद जताया। बोह से भाजपा प्रधान मोहित कौशिक, शक्ति केंद्र प्रमुख राजेंद्र राणा, बूथ प्रधान संदीप शर्मा, रामकुमार गुप्ता, प्रेम राणा, पूर्व सरपंच सुरजीत कौर, जिला किसान मोर्चा सचिव श्याम राणा सहित कई लोगों ने मंत्री का धन्यवाद किया।