मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मतदान केंद्रों में बिजली-पानी व फर्नीचर का प्रबंध करने के निर्देश

08:43 AM Sep 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा चुनावों को नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है। आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है। मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं से लेकर बुजुर्गों के घर पर मतदान के लिए तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की ओर से हिदायत जारी की गई हैं कि राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए जाएं कि 5 अक्तूबर को मतदान वाले दिन शिक्षण संस्थानों में बिजली, पीने का पानी, सफाई इत्यादि के साथ मतदान के दिन अधिकारियों की आवश्यकता अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला उपायुक्तों एवं निर्वाचन अधिकारियों को भी पत्र लिखकर हिदायत जारी की हैं कि अपने जिले में मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पुख्ता कराएं। शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए मतदान केंद्रों में सफाई, पीने के पानी, रैंप, बिजली, फर्नीचर व साफ-सुथरे शौचालयों का प्रबंध अनिवार्य तौर पर किया जाए।
प्रदेश में 5 अक्तूबर को 90 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 817 मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है।

Advertisement

Advertisement