नशा तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
घरौंडा, 1 जनवरी (निस)
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मधुबन में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य नशा उन्मूलन से संबंधित ब्यूरो की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों, और सुधारात्मक प्रयासों का जायजा लेना था। पुलिस अधीक्षक ने ब्यूरो की कार्यक्षमता को बढ़ाने और नशा तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों की तैनाती, उनकी कार्यक्षमता और प्रदर्शन रिपोर्ट का विश्लेषण किया। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों और ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही विभिन्न मुहिमों पर चर्चा हुई। अनुसंधानकर्ताओं की कार्यप्रणाली का भी गहन विश्लेषण किया गया, ताकि प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के माध्यम से ब्यूरो की प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सके। नशे के खिलाफ प्रचार-प्रसार और जन भागीदारी बढ़ाने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया।