For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्थाओं ने किया शहर के चिकित्सकों का सम्मान

06:52 AM Jul 02, 2024 IST
संस्थाओं ने किया शहर के चिकित्सकों का सम्मान
वंदना पुनिया अस्पताल में डॉक्टर्स डे समारोह में चिकित्सकों को सम्मानित करते आयोजक एवं अतिथि। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 जुलाई (हप्र)
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब भिवानी सुरभि, नटराज कला मंच, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल, परफेक्ट हेल्थ क्लब, पीएससी डांस अकेडमी ने संयुक्त रूप से स्थानीय वंदना पुनिया हस्पताल में डॉक्टर्स सम्मान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रेष्ठ कवि श्रेष्ठ कविता पटल की एडमिन एवं द स्टेलियन स्पोट् र्स क्लब की निदेशक मोनिका हुड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सिंगापुर से आयीं मोनिका हुड्डा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व्यक्ति एवं समाज को स्वस्थ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कारों में तो जीवनदान देने वाले चिकित्सक को देवतुल्य माना गया है। इस अवसर पर लायन्स क्लब, भिवानी सुरभि के अध्यक्ष डॉ. करन पूनिया ने कहा चिकित्सक हमेशा ही अपना सुख एवम नींद त्याग कर मरीजों के जीवन से रोग हटाता है। सम्मानित होने वाले सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों में डॉक्टर मनीषा शर्मा डीएम न्यूरोलॉजी, डॉक्टर राज कुमार शर्मा एमसीएच यूरोलॉजी, एम्स जोधपुर से प्रशिक्षित एमसीएच यूरोलॉजी डॉक्टर प्रतीक गुप्ता, डॉक्टर रमेश खासा एमडी पीडियाट्रिक्स यानी बच्चों के रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर किरोड़ीमल गोयल एमडी छाती रोग विशेषज्ञ थे। इसके अलावा सम्मान पाने वाले ड्यूटी पर कार्यरत पूर्व सीएमओ ईएसआई अस्पताल डॉक्टर नीतू गोयल, वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक ईएसआई अस्पताल भिवानी डॉक्टर सविता खासा एवं सी.ए. ललित कुमार नहाड़िया रहे।

Advertisement

आरबी यादव अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित

रेवाड़ी के आरबी यादव अस्पताल में सोमवार को चिकित्सकों को सम्मानित करते भाविप के पदाधिकारी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सोमवार को शहर के आरबी यादव अस्पताल में भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें परिषद के पदाधिकारियों द्वारा डाॅ. रामबाबू यादव, डाॅ. सुमन यादव, डाॅ. विराटवीर यादव, डाॅ. राहुल सिंगला, डाॅ. अचिन कुमार गुप्ता, डाॅ. दीपक यादव, डाॅ. मोहन सिंगला, डाॅ. पीसी सिंगला, डाॅ. बसंत गुप्ता, डाॅ. दिव्या गुप्ता, डाॅ. विवेक शर्मा, डाॅ. भावना भुराड़िया, डाॅ. दीपक सैनी को सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक मुकेश सैनी सहित शाखा अध्यक्ष दिनेश सैनी, सचिव हुकमचन्द प्रजापत, रामकिशोर, शाखा संरक्षक रमेश सचदेवा, योगेश शर्मा, नीतीन गोयल, प्रेम मेहन्दीरता व दयाराम आर्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement