For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीवर से निकासी होने के बजाय घ्ारों में वापस आ रहा गंदा पानी

08:38 AM Mar 29, 2024 IST
सीवर से निकासी होने के बजाय घ्ारों में वापस आ रहा गंदा पानी
कलायत के वार्ड 3 में बंद पड़े सीवरेज मैनहोल में जमा गंदगी अौर (दायें) रोष प्रकट करते खट्टर मोहल्ला वासी। -निस
Advertisement

कलायत, 28 मार्च (निस)
नगर के वार्ड तीन स्थित खट्टर मोहल्ले में सीवर का गंदा पानी घरों में वापस आ रहा है। आलम यह है कि घर में मौजूद कमरों तक में गंदा पानी एकत्रित हो रहा है, जिसके कारण घरों में बदबू फैल रही है।
बृहस्पतिवार को जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए खट्टर मोहल्ला निवासी रमेश, कुलदीप, रमेश, चिंतो देवी, बाला देवी, बीना व दूसरे वार्ड वासियों ने बताया कि मोहल्ले में लंबे समय से सीवरेज से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। कुछ दिन पहले ही विभाग की तरफ से मोहल्ले में नयी सीवर लाइन बिछाई गई है। अब हालात यह हैं कि सीवर से पानी की निकासी होने के बजाय, उल्टा मकान में वापस आ रहा है। जमा हो रहे गंदे पानी के कारण घरों में भी बदबू फैल रही है और बहुत से लोग बीमारी की चपेट में हैं। समस्या के समाधान को लेकर वे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। मंगलवार को उनके द्वारा लिखित शिकायत एसडीएम कार्यालय में दी गई है। खट्टर मोहल्ला के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी मोहल्ला वासी बिछाई गई सीवर लाइन को उखाड़ देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग अधिकारियों की होगी।

जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ बोले

जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ कुलदीप गिल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। सीवरेज में आई खराबी को ठीक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×