For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया प्रेरित

07:13 AM Aug 24, 2024 IST
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया प्रेरित
निरमंड महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते महाविद्यालय के छात्र छात्राएं।

रामपुर बुशहर, 23 अगस्त (हप्र)
राजकीय महाविद्यालय निरमंड के महिला शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ द्वारा आज ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ पर एक विशेष व्याख्यान एवं एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। महिला शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. प्रियंका ठाकुर और इसके सदस्य सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की और समग्र स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया। विद्यार्थियों को व्याख्यान में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही न केवल व्यक्तिगत स्थानों पर बल्कि सामाजिक स्थान पर भी स्वच्छता बनाए रखने की सीख दी। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्र छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के महत्व से भी अवगत करवाया गया। छात्रों-छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार और अनुभव साझा किये। बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी- सुष्मिता, सुनिधि, संगीता, अजय, प्रणव और अतुल ने बी.ए .प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो के साथ अपने विचार साझा किए। प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने छात्रों को जागरूक करने की इस पहल के लिए आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य कैप्टन संदीप कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के अन्य आचार्यगण डॉ. मदन लाल ठाकुर, सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र धीमान, सहायक प्रोफेसर राहुल शर्मा और डॉ. गौरव सूद ने भी छात्रों के साथ बातचीत की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement