मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंस्पेक्टर 45 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू

07:30 AM Dec 18, 2024 IST

बठिंडा, 17 दिसंबर (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज फिरोजपुर में तैनात पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर अमित कुमार कक्कड़ को कथित तौर पर 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को फिरोजपुर की आरती की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि आरोपी खरीदे गए धान के बैगों की मजदूरी और सिलाई खर्च से संबंधित बिल पास करने के लिए कथित तौर पर 2 रुपये प्रति बैग रिश्वत की मांग कर रहा था, लेकिन सौदा 1.30 रुपये प्रति बैग तय हुआ। इसकी कीमत 45,000 रुपये बनती है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया और रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement