मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धुस्सी बाँध की मरम्मत के काम का निरीक्षण

07:16 AM Jul 15, 2023 IST

चंडीगढ़ (निस)

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धुस्सी बाँध में आयी दरार को भरने संबंधी काम का निरीक्षण किया। बाँध में सोमवार सुबह आयी दरार को भरने को लेकर चल रहे काम का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्री नाव में बैठ कर लोगों के बीच गए। उन्होंने राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल और ज़िला प्रशासन के नेतृत्व में वालंटियरों की तरफ से दरार को भरने के लिए किये गए कार्य की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के तेज बहाव के कारण कई स्थानों पर धान की फ़सल तबाह हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार जल्द ही किसानों को अधिक उपज देने वाली धान की किस्मों की पनीरी मुफ़्त मुहैया करवाएगी। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, पनसीड, कृषि विभाग और सम्बन्धित दूसरों को पहले ही इन किस्मों की पनीरी तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पनीरी अगले चार-पाँच दिनों में तैयार हो जायेगी, जिसके बाद यह किसानों को मुफ़्त बांटी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पानी की चपेट में राज्य के करीब 15 जिले आए हैं, जहाँ ज़रूरत मुताबिक यह पनीरी किसानों को बांटी जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
धुस्सीनिरीक्षणमरम्मत