मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रहा फरीदाबाद के निजी स्कूल बसों का निरीक्षण

10:07 AM Oct 17, 2024 IST
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम फरीदाबाद के निजी स्कूल बसों का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 16 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला द्वारा दूसरे दिन भी फरीदाबाद शहर के निजी स्कूलों की बसों का औचक निरीक्षण किया गया। बाल आयोग की अगुवाई व आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निरीक्षण टीम में लगभग 15 से 20 सदस्य थे, जिसमें विशेष रूप से बाल कल्याण समिति, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, जिला ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन आदि शामिल थे। टीम का नेतृत्व करते हुए हरियाणा बाल आयोग पंचकूला के सदस्यों सुमन राणा व गणेश कुमार बताया पूरे हरियाणा राज्य में परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी अधिनियम के तहत दी गई 28 शर्तों की अनुपालना की मॉनिटरिंग चल रही है जिसके तहत जिला स्तर टीम द्वारा स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है।
आज दूसरे दिन भी फरीदाबाद भी इस टीम ने कई निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। जिसके तहत बसों में विशेष रूप से फर्स्ट ऐड किट, अग्निशामक यंत्र, स्कूल प्रशासन के नम्बर, पुलिस, चाइल्डलाइन नम्बर, बसों में सीसीटीवी कैमरा, स्कूलों के फोन नम्बर, लेडी बस एटैंडेंट व कंडक्टर का होना अनिवार्य था। आज के दिन भी कुछ स्कूलों की बसों में खामियां मिलीं जिसके तुरंत प्रभाव से सुधारीकरण के लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को सख्त हिदायतें दी गयीं। मौके पर आरटीए व ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा कुछ स्कूल बसों के चालान भी किए गए व वाहन एम्पाउंड भी किये।

Advertisement

Advertisement