For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देश के विकास के लिए नवाचार जरूरी : प्रो. टंकेश्वर कुमार

08:50 AM Apr 17, 2024 IST
देश के विकास के लिए नवाचार जरूरी   प्रो  टंकेश्वर कुमार
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रवि गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।-हप्र
Advertisement

महेंद्रगढ़, 16अप्रैल (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अमेजिंग आइडिया मोनेटाइजेशन (एआईएम) कार्यक्रम की मंगलवार को शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को समय की आवश्यकतानुसार नवाचार के विकास हेतु प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए नवाचार बेहद आवश्यक है। इसलिए हमें इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, आमंत्रित विशेषज्ञ प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रिंसीपल साइंटिस्ट, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट भी उपस्थित रहे।
प्रो. पवन कुमार मौर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थी समूह अपने नए-नए आइडिया के माध्यम से रोजगार के अवसरों की जानकारी देंगे। बीएमजी ग्रुप, रेवाड़ी के निदेशक रवि गुप्ता भी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया और कहा कि जॉब पाने से ज्यादा जॉब उपलब्ध कराने के बारे में सोचें। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए सवाल-जवाब सत्र का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अंतरेश कुमार, प्रो. पवन मौर्य, सीआईआई के उपनिदेशक डॉ. मुरलीधर नायक, डॉ. मुनीष मानस, डॉ. अजय पाल, डॉ. सूरज आर्य, डॉ. मनीषा पांडे सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×