इनरव्हील क्लब ब्लूमिंग डेल्स ने अंध विद्यालय छात्रों संग मनाया तीज महोत्सव
रोहतक, 11 अगस्त (हप्र)
इनरव्हील क्लब ब्लूमिंग डेल्स द्वारा वीरवार को अनूठे अंदाज में तीज महोत्सव मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 301 एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ. उर्वशी मित्तल ने कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा डॉ. अंजू आहूजा डिस्ट्रिक्ट एडिटर, अंजना प्रेसिडेंट रोहतक सिटी आईडब्ल्यूसी, मोनिका गुगनानी आईडब्ल्यूसी रोहतक प्रेसिडेंट, निरुपमा टुडेज़ा ने भी शिरकत की। इनरव्हील क्लब ब्लूमिंग डेल्स की अध्यक्ष प्रीति बंसल ने बताया कि इस अवसर पर अंध विद्यालय के छात्रों ने कविता पाठ व हारमोनियम पर संगीत पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने उपस्थितजन को अपनी ब्रेल लिपि में पढ़ते व लिखने का डेमो भी दिया। क्लब सदस्यों सिल्की बंसल व पूजा बंसल ने नारी उदय फाउंडेशन और अंध प्रकाश एसोसिएशन (अंध विद्यालय) में राशन व दैनिक आवश्यकता का अन्य सामान भेंट किया। सलोनी कक्कड़, सलोनी कालरा, ईशा जैन, डॉ अनीशा ने अंध विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहन वृद्धि के लिए उपहार स्वरूप राशि भेट की। वहीं क्लब सदस्य राधिका बंसल ने एक विशेष दिव्यांग छात्र की एक साल की फ़ीस देने का ज़िम्मा उठाया।
मुख्य अतिथि प्रीति गुगनानी ने क्लब सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए क्लब की सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया और सदस्यों को इस प्रकार के नेक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रीति बंसल ने बताया कि इस मौके पर आसाम में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय गतका खेल प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाली पांच छात्राओं अंजलि, मुसकान, शीतल, सोमवती व सुनिधि को प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिह्न देकर के पूजा बंसल शीतल शर्मा, कोमल शर्मा, सिल्की बंसल, प्रीति बंसल ने स्कॉलरशिप दे कर “मेरी बेटी मेरा अभिमान“ का सन्देश दिया।