मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला को झांसा देकर नकदी व जेवरात ठगने का आरोपी उतराखंड से काबू

01:02 AM Apr 25, 2025 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को महिला से ठगी करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र

रेवाड़ी, 24 अप्रैल (हप्र) : सीआईए-1 रेवाड़ी पुलिस ने गत वर्ष फरवरी माह में राजीव चौक के पास एक महिला को झांसा देकर नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी व जेवरात ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उतराखंड के जिला उधमसिंह नगर गांव ठंडा नाला गुलरभोज निवासी सैफुद्दीन अली उर्फ सैफु के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

नशीला पदार्थ सुंघाकर ठगे नकदी व जेवरात

जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 15 फरवरी को जिला महेंद्रगढ़ के गांव खैराना हाल आबाद सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह राजीव चौक रेवाड़ी से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दो युवक उसको झांसा देकर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके गले की सोने की चेन, अंगूठी, कानों के कुंडल, स्मार्ट फोन, दो साड़ी व पर्स लेकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी यूपी के जिला मेरठ गांव आशिफाबाद समसपुर निवासी फिरोज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

घरेलू नौकरानियों को नकदी व जेवरात लूटने के लिये देते थे झांसा

पूछताछ में आरोपी फिरोज ने बताया था कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घरेलू कामकाजी महिलाओं को झांसा देकर उन्हें अपने विश्वास में लेकर उपरोक्त वारदात को अंजाम देते थे। जो इस मामले में सीआईए-1 रेवाड़ी पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी सैफुद्दीन अली उर्फ सैफु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

Haryana News: पत्नी का आरोप पति ने किया गंडासे से हमला, जेवर वह नकदी छीनी

Advertisement
Tags :
cash and jewelleryJewelery Shop Lootlootनकदी व जेवरात लूटेरेवाड़ी