मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यकर्ताओं के बल पर इनेलो बनाएगी सरकार : अभय चौटाला

10:16 AM Jun 24, 2024 IST
हिसार में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला। -हप्र

हिसार, 23 जून (हप्र)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणामों से निराश होने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच होकर रह गया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम इसके विपरीत आएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं के बलबूते पर सरकार बनाएगी। अभय ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन चौधरी देवीलाल ने 60 वर्ष की आयु होने 100 रुपये से शुरू की थी, लेकिन इस सरकार ने आय को आधार मान कर पेंशन काटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये दिया जाएगा। हर गृहणी को एक सिलेंडर निशुल्क व रसोई सुचारू रूप से चलाने के लिए 1100 रुपये की राशि दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement