मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीतकालीन सत्र के लिए इनेलो ने दिए 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

11:00 AM Nov 10, 2024 IST

चंडीगढ़, 9 नवंबर (ट्रिन्यू)
13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल और रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला लोकहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। इनेलो विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर छह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। विधानसभा सत्र के लिए प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम-73 के तहत ये प्रस्ताव भेजे गए हैं।
इनेलो द्वारा प्रदेश में डीएपी और यूरिया खाद न मिलने की वजह से किसानों को हो रही परेशानी, पराली जलाने की घटनाओं के कारण किसानों पर हो रहे जुर्माने एवं दर्ज किए गए मुकदमे, गांवों एवं शहरों में गरीब लोगों के लिए काटी गई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, धान के समर्थन मूल्य पर खरीद न होने, परिवार पहचान पत्र से आम जनता को हो रही परेशानी तथा प्रदेश में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement