प्रदेश में बनेगी इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार
यमुनानगर, 9 सितंबर (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक और इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी दिलबाग सिंह ने सोमवार को नामांकन-पत्र
दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे हैं। इन मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे। लगातार 10 साल तक भाजपा सरकार ने लोगों से झूठे वादे करके राज किया है। इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया, लोग अभी कांग्रेस राज को भूले नहीं है। प्रदेश में नशा बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है, महंगाई काबू में नहीं आ रही, रंगदारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लोग परेशान है। दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है, वह उन्हें जीत का आश्वासन दे रहे हैं। इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। इस अवसर पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता ने दावा किया कि प्रदेश में किसी भी पार्टी का बहुमत नहीं आ रहा और बहुजन एवं इंडियन नेशनल लोकदल गठबंधन सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उबर कर आएगा और अपनी सरकार बनाएगी। चौधरी देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में दी गई सुविधाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी, महंगाई भत्ते की तर्ज पर और स्कीम लॉन्च की जाएगी। दोनों दलों का संयुक्त घोषणा पत्र पूरी तरह लागू किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।