For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनेलो-बसपा गठबंधन रचेगा इतिहास : पंचगांवा

11:01 AM Sep 30, 2024 IST
इनेलो बसपा गठबंधन रचेगा इतिहास   पंचगांवा
चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा में रविवार को ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते इनेलो प्रत्याशी विजय पंचगांवा। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 सितंबर (हप्र)
इनेलो-बसपा गठबंधन को जिस तरह से जनता का सहयोग व समर्थन मिल रहा है। तय हो गया कि बाढड़ा की जनता इस बार इतिहास रचेगी और 5 अक्तूबर को चश्मे के निशान का बटन दबाकर इनेलो के गढ़ को दोबारा कायम करने का काम करेगी। जनता ने मौका दिया तो सबसे पहले इस इलाके का पिछड़ापन दूर करेंगे वहीं हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करेंगे। ये बात इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी विजय श्योराण पंचगांवा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बाढड़ा से बड़ी जीत दिलवा कर विधानसभा में भेजा जाएगा। विजय पंचगांवा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि घर-घर जाकर फिर से चश्मा खिलाना है। सही मायने में हमें गरीब, जरूरतमंदों व क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर मतदान करना है तो केवल इनेलो व बसपा गठबंधन ही एक मात्र ऐसा विकल्प है, जिसकी बुनियाद ही सभी के भले के लिए रखी गई है, अन्य चाहे कांग्रेस, बीजेपी या कोई भी पार्टी हो उसने केवल आम जनता को छलने व अन्याय करने का ही काम किया है। दावा किया कि हरियाणा में इनेलो व बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस अवसर पर भूप सिंह दातौली, प्रदीप दातौली, चंद्रभान, धर्मवीर, पवन राणा चिड़ियां, राजकुमार, राजेंद्र, पूर्व सरपंच मनोज, राम किशन आदमपुर, राजा, जय सिंह, राहुल बादल, प्रदीप मंदोला, आशीष सांगवान आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement