ट्रक की टक्कर से घायल, इलाज के दौरान मौत
पानीपत (हप्र)
पानीपत शहर में जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम को एक ट्रक ने एक व्यक्ति को सड़क क्रॉस करते हुए टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और गंभीर हालत में उसको सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया। उसकी रविवार को पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने सुनील कुमार निवासी गांव जोली, गोहाना जिला सोनीपत की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रविवार रात को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मृतक भीम सिंह पानीपत में टोल प्लाजा के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने भतीजे विकास की पत्नी व बच्चे का हाल चाल जानने के लिये शनिवार शाम को आया था। पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि वह गांव जोली जिला सोनीपत का रहने वाला है। वे चार भाई है और बड़ा भाई भीम सिंह (45) था, जो 2 नवंबर को भतीजे विकास से मिलने पानीपत में टोल के पास एक निजी अस्पताल में आया था। विकास की पत्नी और बच्चा अस्पताल में उपचाराधीन है। उनसे मिलने के बाद विकास और भीम सिंह ने टोल प्लाजा के नजदीक एक ढाबे पर खाना खाया और भीम सिंह गांव जाने के लिये जीटी रोड क्रॉस कर रहा था तो उसी दौरान करनाल की तरफ से आये एक ट्रक ने भीम सिंह को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।