For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को दी फर्स्ट एड की जानकारी

07:18 AM Dec 19, 2024 IST
प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को दी फर्स्ट एड की जानकारी
जगाधरी के गुलाबगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में शिविर में स्कूल के बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते प्रशिक्षक संदीप गुप्ता। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/छछरौली, 18 दिसंबर (हप्र/निस)
गुलाबगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन में स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विभिन्न जिलों से आए 64 बच्चे इस शिविर में भाग ले रहे हैं। बच्चों ने भारत स्काउट एंड गाइड का ध्वज फहराया। प्रशिक्षिका रितु यादव ने सीटी के संकेत और हाथ के संकेत, सैल्यूट के बारे में बताया गया। प्रशिक्षिका शिवानी ने राष्ट्रीय ध्वज, स्काउट गाइड ध्वज और गर्ल्स गाइड ध्वज की जानकारी दी। संदीप गुप्ता व रितु यादव ने विद्यार्थियों को फर्स्ट एड की जानकारी दी और पट्टियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि चोट लगने पर या आग लगने पर किस प्रकार अपनी व दूसरों की सहायता की जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी है,उतना ही उनकी रोजमर्रा की जरूरतों और समस्याओं का समाधान करने में भी मददगार होता है। इस अवसर पर चंचल, अनुराधा, अटल बिहारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement