‘एमएसपी गारंटी कानून का वादा पूरा करे केंद्र सरकार’
जगाधरी, 8 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने बुधवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इनके समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर उचित दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर चौ. अकरम खान ने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों से किए गए वादे को पूरा करना चाहिए। खनूरी बार्डर पर बैठे किसानों से सम्मानजनक तरीके से बात सरकार द्वारा की जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है। मौजूदा सरकार की नीतियों के चलते किसान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। इस अवसर पर ज्ञानचंद पंडवार, जगमाल सिंह, प्रदीप कुमार, रमेश चंद, अवि मलिक, मुस्ताक मलिक आदि भी मौजूद रहे।