मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘समय रहते दी जाये वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण योजनाओं की जानकारी’

07:24 AM Oct 25, 2024 IST

सफीदों, 24 अक्तूबर (निस)
सफीदों वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के एक प्रतिनिधि चेतन भाटिया ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले को आज पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के विशेष कार्यक्रमों की जानकारी वरिष्ठ नागरिकों की संस्थाओं को समय रहते दी जानी चाहिए ताकि ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी कर वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी में उनके कल्याण की सारी योजनाओं को लाया जा सके।
भाटिया ने लिखा कि दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय ने बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका समापन 25 अक्तूबर को है। उन्होंने सवाल किया कि वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक एवं आर्थिक बेहतरी तथा सभी आवश्यक सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाने के कार्यक्रमों की जानकारी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं होगी तो वे उनका लाभ कैसे ले पाएंगे। सेवानिवृत अध्यापक भाटिया ने लिखा है कि इस तरह के कार्यक्रमों की अग्रिम सूचना वरिष्ठ नागरिक संगठनों को समय रहते भेजी जानी चाहिए ताकि जो वरिष्ठ नागरिक चाहें वे ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकें।

Advertisement

Advertisement