For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों की सेना है ...पब्लिक सब जानती है : कंगना

08:02 AM May 30, 2024 IST
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों की सेना है    पब्लिक सब जानती है   कंगना
मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करते हुए।
Advertisement

मंडी, 29 मई (निस)
मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने जोगिन्द्रनगर में रोड शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विपक्षी ठगबंधन की नैया डूबने वाली है और इन सबका मसीहा बनने वाले मां, भाई-बहन ननिहाल भागने वाले हैं।कंगना ने कहा -मंडी लोकसभा क्षेत्र में खुद को रानी राजकुमार कहलाने वाले आज एक-एक वोट के लिए गांव की गलियां नाप रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के लोग खुद अपनी अध्यक्ष को किसी भी तरह के निर्णयों और नेतृत्व में नहीं देख रहे हैं जिससे यहां की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है और खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपदा के समय जारी की गई धनराशि की बंदरबांट हुई जिसका हिसाब 4 जून के बाद लिया जाएगा और पात्र और बेघर हुए लोगों के साथ न्याय किया जाएगा। कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों में कौन-कौन लोग भरे पड़े हैं, यह देश की जनता देख रही है और उसी हिसाब से मतदान करेगी। जनता जब भी मतदान कर रही है तो उनके ज़ेहन में देश में और इनके गठबंधन के नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की स्मृति सामने आती है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुशासन और भ्रष्टाचार रहित चेहरा और सरकार सामने आती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×