For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्योगपतियों ने नये कस्टम कमिश्नर को बतायीं समस्याएं

09:21 AM Sep 09, 2024 IST
उद्योगपतियों ने नये कस्टम कमिश्नर को बतायीं समस्याएं
Advertisement

लुधियाना, 8 सितंबर (निस)
एसोसिएशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्स (एटीआईयू) के एक शिष्टमंडल ने लुधियाना के नये कस्टण कमिश्नर नसीम अर्शी से मुलाकात करते हुए उन्हें उद्योग से संबंधित मुद्दों से अवगत कराया। एटीआईयू के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कमिश्नर का स्वागत करते हुए लुधियाना के निर्यातकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने स्क्रॉल का देर से निर्माण तथा कंटेनरों की रिलीज में देरी के कारण विलंब शुल्क तथा डिटेंशन शुल्क इत्यादि केसंबंध में चर्चा की। कमिश्नर ने शिष्टमंडल को प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया। शर्मा ने नकली तथा घटिया माल, विशेषकर साइकिल पार्ट्स का चीन से आयात किए जाने का मुद्दा भी उठाया, जिसमें बिल कम होने के कारण स्थानीय उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। कमिश्नर ने इस मामले को वाणिज्य तथा वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement