India’s Got Latent Controversy : विदेश से लौटने के बाद समय रैना पहुंचे महाराष्ट्र साइबर सेल, दर्ज करवाया बयान
मुंबई, 25 मार्च (भाषा)
India’s Got Latent Controversy : कॉमेडियन समय रैना ने अपने यूट्यूब शो पर आपमानजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज एक मामले के संबंध में महाराष्ट्र प्रकोष्ठ के समक्ष सोमवार को बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र साइबर (साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग) पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहा है। दरअसल, कॉमेडियन समय रैना के शो ‘‘इंडियाज गॉट लेटेंट'' पर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर भद्दी टिप्पणियां की थी, जिसके बाद रैना और इलाहाबादिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रकोष्ठ ने मामले के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए रैना को कई बार तलब किया था। उन्होंने बताया कि हाल में विदेश से लौटा रैना म्हापे स्थित जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश हुआ और उसने अपना बयान दर्ज कराया।
अधिकारी ने बताया कि रैना अपराह्न में कार्यालय पहुंचा था और उसने यहां पांच घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया। वह करीब पौने सात बजे कार्यालय से चला गया। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पहले रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखर्जी और अन्य के बयान दर्ज किए थे।