For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गरीबों को लूटने के लिए है भारतीय कर ढांचा : राहुल गांधी

07:20 AM Nov 10, 2024 IST
गरीबों को लूटने के लिए है भारतीय कर ढांचा   राहुल गांधी
रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर राहुल का स्वागत करते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। -प्रेट्र
Advertisement

बाघमारा (धनबाद), 9 नवंबर (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उसका कर ढांचा गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया है। राहुल ने झारखंड के धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कर ढांचा गरीबों को लूटने के लिए है। अडाणी आपके बराबर कर चुकाते हैं। धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन उन्हें सौंपी जा रही है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और आरोप लगाया, प्रधानमंत्री मोदी ‘सीप्लेन’ (पानी पर उतरने में सक्षम विमान) में यात्रा करते हैं, समुद्र के अंदर जाते हैं, लेकिन गरीबों और महिलाओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) भारत की आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन सरकारी संस्थानों में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा माफ किए गए पूंजीपतियों के कर्ज के बराबर धनराशि देंगे।

Advertisement

मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही भाजपा : खड़गे

नागपुर (एजेंसी) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। नागपुर में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पहले आप आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है-योगी जी का या मोदी जी का। भाजपा भड़काऊ भाषण देती है, झूठ बोलती है और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement