मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indian currency रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर पहुंचा

10:21 AM Oct 03, 2024 IST

मुंबई, तीन अक्तूबर (भाषा)
Indian currency  कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान देखा गया, जिससे बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, पूंजी बाजार से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला।

Indian currency  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.91 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.93 प्रति डॉलर तक गिर गया। इससे पहले, मंगलवार को रुपया 83.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, अमेरिकी डॉलर सूचकांक, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाता है, 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.53 पर रहा।

अंतर्राष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत बढ़कर 74.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,579.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Brent crudeCrude oil pricesFIIForeign capital withdrawalForex marketIndian currency pressureRupee against dollarRupee declineSellingUS dollar indexWest Asia tensionsअमेरिकी डॉलर सूचकांकएफआईआईकच्चे तेल की कीमतेंडॉलर के मुकाबले रुपयापश्चिम एशिया तनावबिकवालीब्रेंट क्रूडभारतीय मुद्रा दबावरुपया गिरावटविदेशी पूंजी निकासीविदेशी मुद्रा बाजार