For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 पर समेटा, बल्लेबाज ‘फ्लाॅप’

07:44 AM Nov 02, 2024 IST
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 पर समेटा  बल्लेबाज ‘फ्लाॅप’
मुंबई में शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को आउट करने के बाद जश्न मनाती न्यूजीलैंड की टीम। - प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 1 नवंबर (एजेंसी)
भारत ने रविंद्र जडेजा (पांच विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (चार विकेट) की बदौलत शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया। टेस्ट मैचों में 14वीं बार पांच विकेट लेने के साथ ही जडेजा अपने पूर्व साथी तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा से आगे निकल गए तथा इस प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। जडेजा अब तक 314 विकेट के साथ सर्वकालिक सूची में हरभजन सिंह (417 विकेट) से पीछे हैं।
बल्लेबाजों के ढहने की शुरुआत यशस्वी जायसवाल (30) के अजीबोगरीब रिवर्स स्लॉग स्वीप शॉट से हुई। विराट कोहली (04) पहले दिन के खेल के अंतिम चरण में रन आउट हो गए जिससे भारत को गहरा झटका लगा। रोहित शर्मा (18) भी उपयोगी पारी खेले बिना आउट हो गए। टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ के आउट होने के दौरान जायसवाल और शुभमन गिल (31 रन बनाकर खेल रहे हैं) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन जायसवाल के आउट होते ही यह टूट गई। वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर दूसरा ही टेस्ट खेल रहे रोहित ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर तेज शुरुआत की, लेकिन जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए जब विलियम ओरोरके ने फाइन लेग पर हेनरी की गेंद पर उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया। सातवें ओवर में रोहित गेंद की उछाल से हैरान दिखे और गेंद दूसरी स्लिप में खेल टॉम लैथम के पास चली गई। रोहित के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर उतरे और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जायसवाल आउट हो गये। इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने दबदबा बनाया। जडेजा और वाशिंगटन ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन ही बना सकी। बेंगलुरू में आठ विकेट और पुणे में 113 रन से हारने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बेताब है लेकिन यह मुकाबला हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement