For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

800 मीटर दौड़ में पायल को प्रथम स्थान

08:06 AM Nov 21, 2024 IST
800 मीटर दौड़ में पायल को प्रथम स्थान
होडल के मां ओमवती कॉलेज के खिलाड़ियों को इंटर काॅलेज टूर्नामेंट में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

होडल, 20 नवंबर (निस)
जींद की यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित इंटर काॅलेज टूर्नामेंट में मां ओमवती काॅलेज के बीपीएड छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। बीपीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल ने 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान तथा बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा निशा ने 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी, जींद द्वारा आयोजित इंटर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर वूमेन में छात्रा शैली, पायल का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स-2024 के लिए किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ़ जेबी गोयल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। इस अवसर बीपीएड प्रिंसिपल डॉ़ संगीता रानी, बीएड प्रिंसिपल डा़ॅ नीलम चौहान, स्कूल प्रिंसिपल डाॅ़ रेखा शर्मा, डाॅ़ सीमा खन्ना, डाॅ. हेमंत शर्मा, संतोष उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement