मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इंगलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

12:02 PM Aug 07, 2022 IST
Advertisement

बर्मिंघम, 6 अगस्त (एजेंसी)

आॅलराउंडर स्नेह राणा की अंतिम ओवरों में कसी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां मेजबान इंगलैंड को 4 रन से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंच गयी। जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंगलैंड की टीम तीन विकेट पर 132 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। मेजबानों को 24 गेंद में महज 33 रन चाहिए थे, लेकिन ऑफ स्पिनर राणा (चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट) ने बेहद अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 18वें ओवर में केवल तीन रन और अंतिम ओवर में नौ रन दिये। इंगलैंड की टीम सोफी एक्लेस्टोन के अंतिम गेंद में छक्के के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस तरह हरमनप्रीत कौर की टीम ने लार्ड्स के मैदान पर 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया। इससे पहले स्मृति मंधाना ने 32 गेंद में तीन छक्के और आठ चौके जड़ कर 61 रन, जबकि जेमिमा रोड्रिगेज की नाबाद 44 रन की अहम पारी खेली। मंधाना ने महिला क्रिकेट में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने केवल 23 गेंद खेलीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इंगलैंडपहुंचाफाइनलहराकर
Advertisement