मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारत पारी और 76 रन से हारा, इंगलैंड ने 1-1 से बराबर की सीरिज

11:45 PM Aug 28, 2021 IST
Advertisement

लीड्स, 28 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय टीम इंगलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह इंगलैंड ने पांच मैचों की सीरिज 1-1 से बराबर की। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज कर बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम पहले ही दिन पहली पारी में महज 78 रन पर सिमट गयी थी जिसका असर उसके पूरे खेल पर दिखा। गेंदबाजों पर इतने कम स्कोर का दबाव साफ दिखा, जिसका फायदा उठाते हुए इंगलैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने शुक्रवार को तीसरे दिन 80 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगायी थी। चौथे दिन पिच सपाट थी जो बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी। बस भारतीय बल्लेबाजों को पहला घंटा टिककर खेलने की रणनीति अपनानी थी। पर ऐसा नहीं हो सका और टीम ने लंच से पहले 63 रन के अंदर लगातार आठ विकेट गंवा दिये और इस तरह पूरी टीम 99.3 ओवर में 278 रन पर सिमट गयी। अब चौथा टेस्ट दो से छह सितंबर तक द ओवल में होगा।

भारत ने दो विकेट पर 215 रन से खेलना शुरू किया और उसने एक भी रन जोड़े बिना पुजारा (91 रन, 15 चौके) का विकेट गंवा दिया। कोहली (55 रन, आठ चौके) और पुजारा क्रीज पर उतरकर दूसरी नयी गेंद के सामने सहज होने की कोशिश कर रहे थे। तीन ओवर में एक भी रन नहीं बना। शतक से नौ रन से दूर पुजारा ने रॉबिन्सन की एक गेंद को छोड़ दिया, लेकिन यह उनके पैड से लगकर गयी और इंगलैंड के खिलाड़ी अपील करने लगे। अंपायर ने नॉट आउट दिया। पर इंगलैंड ने रिव्यू लिया जिसके बाद उन्हें पगबाधा आउट दिया गया जो बहुत बड़ा विकेट था। 

ओली रॉबिन्सन रहे सबसे सफल 

इंगलैंड के गेंदबाजों में सबसे सफल ओली रॉबिन्सन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 65 रन देकर पांच विकेट और मैच में सात विकेट झटके। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे। रॉबिन्सन ने चौथे दिन चार भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया जिसमें चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली के अहम विकेट शामिल थे जबकि क्रेग ओवरटन को दो (47 रन देकर तीन) तथा जेम्स एंडरसन और मोईन अली को एक एक विकेट मिला।

Advertisement
Tags :
इंगलैंडबराबरसीरिंज
Advertisement