For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आरक्षण सीमा 50% से बढ़ाएगी ‘इंडिया’ सरकार : राहुल

08:47 AM May 29, 2024 IST
आरक्षण सीमा 50  से बढ़ाएगी ‘इंडिया’ सरकार   राहुल
Congress leader Rahul Gandhi addresses a press conference at AICC headquarters, in New Delhi on Friday. TRIBUNE PHOTO: MANAS RANJAN BHUI
Advertisement

गोरखपुर, 28 मई (एजेंसी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने का इरादा रखने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाया जाएगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रैली में राहुल ने कहा, ‘आज भाजपा के लोग कहते हैं कि हम आंबेडकर जी के काम को, उनके सपने को फाड़ कर फेंक देंगे। मैं कहता हूं कि आंबेडकर जी के संविधान को, गांधी जी और नेहरू जी के संविधान को कोई शक्ति फाड़ नहीं सकती।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन दिल से, जान से, खून से संविधान की रक्षा करेगा। हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन संविधान को हम नहीं बदलने देंगे। हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाकर ले जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार आई है, चाहे छत्तीसगढ़ हो, मध्य प्रदेश हो, हमने यह काम करके दिखाया है और पूरे हिंदुस्तान में हम यह काम करके दिखा देंगे। अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी जी की योजना है। इससे सेना का, देशभक्तों का और जवानों का अपमान किया जा रहा है इसीलिए हम इस योजना को रद्द करने जा रहे हैं।’ राहुल ने कहा, ‘परमात्मा की बात हो रही है, तो आपने राम मंदिर का उद्घाटन देखा है? राम मंदिर के उद्घाटन में हिंदुस्तान की राष्ट्रपति जो आदिवासी हैं, उनसे कहा जाता है कि आपको नहीं आना है, आपका चेहरा नहीं दिखना चाहिए। राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति, एक भी दलित, एक भी किसान, एक भी मजदूर नहीं था। वहां अंबानी-अडाणी की सूची लगी थी।

आपकी जेब में पैसे डालेंगे जो अर्थव्यवस्था की चाबी बनेगा

राहुल ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं और युवाओं को हर माह धनराशि देने का वादा दोहराते हुए कहा, ‘यह जो हम आपकी जेब में पैसा डालने जा रहे हैं उसके पीछे एक सोच है। आप इस पैसे को गांवों, शहरों और कस्बों में खर्च करेंगे। आप स्कूटर, मोटरसाइकिल खरीदेंगे। मोबाइल फोन और कपड़े खरीदेंगे। जैसे ही आप ये चीज खरीदेंगे, हिंदुस्तान की फैक्टरियां चालू हो जाएंगी और उन फैक्टरियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलना चालू हो जाएंगे।’ हम हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ‘जंप स्टार्ट’ करने जा रहे हैं। जैसे ‘फ्यूल टैंक’ में पेट्रोल डाला जाता है, उसके बाद चाबी घुमाई जाती है। वैसे ही हम आपके ‘फ्यूल टैंक’ में पेट्रोल यानी धन डालेंगे, उसके बाद चाबी घुमाएंगे तो हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू हो जाएगी और आपको रोजगार मिलेगा।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×