गढी हरसरु में स्वतंत्रता दिवस टूर्नामेंट शुरू
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
ऐतिहासिक 77वां स्वतंत्रता दिवस टूर्नामेंट शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मानेसर के गढी हरसरु में शुरू हो गया। आसपास के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इसका विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी और शिक्षाविद् डॉ विजय नंबरदार ने किया। इस टूर्नामेंट में 12 अगस्त को फुटबॉल, 14 को कबड्डी और 15 अगस्त को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम आने वाली टीम अथवा खिलाड़ी को नगद एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 71 हज़ार तथा तृतीय स्थान पर पाने वाली टीम को 11 हजार तथा कुश्ती में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद डॉक्टर विजय नंबरदार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि पिछले 76 वर्षों से यह आयोजन लगातार हमारे देश की स्वतंत्रता प्राप्ति की खुशी में सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता रहा है। अनेक अनुभवों से गुजरा हुआ यह महापर्व आज समस्त ग्राम गढी हरसरू के गौरव व सम्मान का प्रतीक बन गया है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की की इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अथवा इसका हिस्सा बनकर इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनें। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी इस टूर्नामेंट का आयोजन अनवरत जारी था। इसलिए आजादी से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट ने हमें और हमारे क्षेत्र को विशेष पहचान दी है।
इस उद्घाटन के अवसर पर वजीरपुर गांव से डॉ विजय नंबरदार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान, एडवोकेट मनीष शर्मा, जगदीश शर्मा, महावीर प्रजापति, मनोज शर्मा, जय भगवान तथा गांव गढ़ी से मास्टर जयभगवान, मास्टर मुन्नी लाल, रामफट प्रजापत,काले प्रजापत,कालू सरपंच, कृष्ण प्रजापत, रविंद्र डीके, मुरारी डीके, श्याम यादव, राजेन्द्र यादव कोच, राम सिंह कोच तथा शिशु शर्मा, कमेटी सदस्य मुकेश यादव, हैप्पी यादव, पंकज यादव,अक्षित याद, संजय यादव, अमित यादव जोगेंद्र यादव सहित मौजूद थे।