ग्रामीण डाक सेवकों का डाकघर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
08:58 AM Dec 13, 2023 IST
नरवाना में विभिन्न लंबित समस्याओं से आक्रोशित होकर डाकघर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक। -निस
Advertisement
नरवाना, 12 दिसंबर (निस)
आज ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित होकर नरवाना डाकघर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को नरवाना मुख्य डाकघर व दनौदा उप-डाकघर के अधीन समस्त डाक सेवकों ने अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ राष्ट्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल शुरू की। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य देशभर के करीब पौने तीन लाख डाक सेवकों को 8 घंटे का कार्य दिलाने, चिकित्सा सुविधा देने, 12-24-36 वर्ष बाद पदोन्नति देने, पेंशन प्रदान करने व साल दर साल होने वाले शोषण से मुक्त करना है। इस हड़ताल में ओमप्रकाश प्रधान करनाल मंडल, चन्द्रहास शाखा डाकपाल सुलहेडा, सुमित शाखा डाकपाल मंगलपुर, मनदीप शाखा डाकपाल सच्चाखेड़ा, राजेन्द्र, जुबैर डाक सेवक, अमन व अन्य डाकपाल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement