मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फेसबुक पर महिला पार्षदों एवं चेयरमैन पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

11:02 AM Nov 09, 2024 IST

टोहाना 8 नवंबर (निस)
नगरपरिषद् टोहाना की महिला पार्षदों पर अभद्र टिप्पणी करने की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने से टोहाना पुलिस ने फेसबुक आईडी टोहाना-खास के नाम से एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। टोहाना नगरपरिषद् की 10 महिला पार्षदों ने उनके निजी जीवन पर अभद्र टिप्पणी करने की पोस्ट वायरल होने पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर रोष जताते हुए नगरपरिषद् टोहाना के कार्यालय में सभी 23 पार्षदों एवं चेयरमैन नरेश बंसल की अध्यक्षता में सयुंक्त मीटिंग की। इस अवसर पर नगरपरिषद चेयरमैन नरेश बंसल, वाइस चेयरपर्सन नीरू सैनी, प्रतिनिधि बलदेव सैनी, पार्षद स्वीटी भाटिया, पूजा मित्तल, पुष्पा गर्ग, पूजा रानी, पुष्पा मेहता, जोनी मेहता, काला पहलवान, सतीष पुरी, सतनाम सिंह, संजय सपड़ा, निखिल बंसल, रोशनलाल सहित अन्य पाषदों ने पुलिस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 27 अक्तूबर को पार्षद पूजा मित्तल के प्रति शंकर मित्तल ने उन्हें बताया कि टोहाना-खास नाम से एक फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है जिसमें टोहाना नगरपरिषद् से सबंधित सभी महिला पार्षदों को चेयरमैन नरेश बंसल से जोड़कर अभद्र टिप्पणी की गई है। उपप्रधान नीरू सैनी ने तुंरत टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जिसे आज तक गुमनाम रखा गया कि पुलिस जांच कर रही है परन्तु पुलिस द्वारा किसी नतीजे पर न पहुंचने पर सभी महिला पार्षदों ने एसपी आस्था मोदी को फतेहाबाद में मिलकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद चेयरमैन सहित डीएसपी को मिले परन्तु परिणाम जीरो रहने पर हंगामा बैठक में फैसला लिया गया है कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाए। नीरू सैनी ने सोशल मीडिया के नाम पर समाज विरोधी गुंडे सम्मानित महिला पार्षदों को बदनाम करने पर उतारू है जबकि पुलिस प्रशासन महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है। चेयरमैन नरेश बंसल ने कहा कि गुंडातत्व सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करके उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। सभी पार्षदों, चेयरमैन नरेश बंसल, उपप्रधान नीरू सैनी ने आरोप लगाया कि पुलिस कोई ठोस नतीजे पर अभी तक नहीं पहुंच सकी है जिससे जाहिर होता है पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा करना तो दूर शहर के सम्मानित पार्षदों के सम्मान की सुरक्षा करने में भी नाकाम साबित हो रहा है।र की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

Advertisement

Advertisement