For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत रिफाइनरी की बढ़ाई सुरक्षा

12:40 PM Aug 15, 2021 IST
पानीपत रिफाइनरी की बढ़ाई सुरक्षा
Advertisement

पानीपत, 14 अगस्त(निस)

Advertisement

जम्मू कश्मीर में पकड़े गये चार आतंकियों के बाद पानीपत रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पानीपत पुलिस ने हरियाणा व यूपी बॉर्डर स्थित यमुना पुल पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आतंकियों ने शनिवार को पूछताछ में खुलासा किया कि उनके टारगेट पर पानीपत रिफाइनरी भी थी, जिसकी एक आतंकी ने रेकी भी की थी। पानीपत पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पानीपत रिफाइनरी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई और रिफाइनरी की सुरक्षा को लेकर तैनात सीआईएसएफ भी चौकन्ना हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर मेें चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी, लेकिन पुलिस की चौकसी से यह प्लान नाकाम हो गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए जैश के आतंकवादियों में से एक यूपी के शामली निवासी इजहार खान है और उसके चलते पानीपत पुलिस ने यमुना बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। इस बारे में सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई नवीन कुमार ने बताया कि यूपी व हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा बहुत कड़ी की गई है और यूपी की तरफ से आने वाले व जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement