मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धर्म भाई बनकर बढ़ायी जान-पहचान, ठगे 34.50 लाख

07:07 AM Dec 22, 2024 IST

सोनीपत, 21 दिसंबर (हप्र)
मैपस्को सिटी निवासी एक महिला के बेटे को विदेश भेजने व रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के नाम पर 34.50 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला का धर्म भाई बनकर पहले विश्वास में लिया और नकदी ऐंठ ली।
मैपस्को सिटी निवासी ओमपति ने डीसीपी को दी शिकायत में बताया कि मुरथल निवासी किरण संग उनकी सत्संग में जान-पहचान हुई थी। किरण ने उनकी पहचान जींद के गांव मांडी कलां निवासी नरेश से कराई थी। बताया गया था कि नरेश हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में कार्यरत है। किरण ने बताया था कि नरेश कई युवकों को नौकरी लगवा चुका है और कई को अमेरिका (यूएसए) भिजवा चुका है। उसके बाद नरेश का उनके घर आना-जाना हो गया। उसने उन्हें धर्म बहन बना लिया।
नरेश ने उन्हें कहा था कि कोई युवक ग्रुप डी में या क्लर्क की नौकरी चाहता है तो वह उन्हें नौकरी लगवा सकते हैं। जिस पर उन्होंने अपनी ननद के पोते साहिल को नौकरी लगवाने के लि अलग-अलग समय में तीन लाख रुपये दिए। साथ ही अपने जेठ के बेटे अक्षय को ग्रुप डी में लगवाने के नाम पर ढाई लाया रुपये दिए। एक अन्य परिचित सुमित को क्लर्क की नौकरी दिलवाने के लिए तीन लाख रुपये दिए। अन्य परिचित सोहित व मोहित को नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये दिए गए। बेटे रवि को अमेरिका भिजवाने के नाम पर 19 लाख रुपये दिए गए। वह नरेश को परिचितों को नौकरी लगवाने व बेटे का अमेरिका भेजने के नाम पर कुल साढ़े 34 लाख रुपये दे चुके हैं। महिला का कहना है कि जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने रुपये देने का दबाव बनाया था। जिस पर 15 अक्तूबर को आरोपी उनके घर आया था। उसने रुपये देने की बात कही थी। अगले दिन सुबह उसने रुपये देने से मना दिया था। साथ ही रुपये मांगने पर मरवाने की धमकी दी थी।

Advertisement

Advertisement