For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आयकर टीम ने दो कंपनियों सहित पांच जगहों पर की रेड

08:37 AM Feb 08, 2024 IST
आयकर टीम ने दो कंपनियों सहित पांच जगहों पर की रेड
Advertisement

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हप्र)
दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की आशंका पर दो कंपनियों सहित पांच जगह एक साथ रेड की। इस दौरान कंपनी मालिकों और व्यापारियों के फोन, लैपटॉप समेत सभी जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। देर शाम तक टीम की अधिकारियों से पूछताछ जारी रही। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सीजीएसटी अधिकारियों द्वारा आईटी विभाग को लिखे गए पत्र के आधार पर हुई है। सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय फरीदाबाद की एंटी इवेजन ब्रांच की टीम ने वर्ष 2023 में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के चोरी के मामले में सेक्टर-6 स्थित एवन ट्यूबटेक कंपनी पर छापा मारा था। इस दौरान कई गड़बड़ियां मिली थी। इसके साथ ही टीम ने एवन से संबंधी सेक्टर-58 स्थित ज्योति स्ट्रिप और नेहरू ग्राउंड स्थित मेटल ट्रेडिंग कंपनी पर भी फर्जीवाड़े में शामिल होने की आशंका जताई थी। इसके बाद सीजीएसटी की टीम ने फरीदाबाद आयकर विभाग को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था, लेकिन साल बाद भी आयकर की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। मामले में आयकर विभाग की टीम से जांच कार्रवाई आगे नहीं बढ़ने पर एक पत्र दिल्ली आयकर विभाग को भी भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार दिल्ली की टीम ने फरीदाबाद अधिकारियों की कंपनी अधिकारियों के साथ सांठगांठ की आशंका जताते हुए बुधवार सुबह सेक्टर-58 स्थित ज्योति स्ट्रिप और नेहरु ग्राउंड स्थित मेटल ट्रेडिंग कंपनी के साथ ही मालिकों के सेक्टर-15 स्थित मेटल ट्रेडिंग कंपनी के पीएल गुप्ता और ज्योति स्ट्रिप कंपनी के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू शामिल हैं के यहां दबिश दी गई। सुबह टीम की गाड़ियां देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल 20 से अधिक अधिकारियों ने मालिकों के साथ परिवार के सभी सदस्यों के फोन और लैपटॉप कब्जे में ले लिए। किसी को भी घर और कंपनी से अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। आयकर विभाग के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान टीम को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनमें करोड़ों रुपये के हेराफेरी की संभावना है। टीम ने सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए। देर रात तक विभाग की जांच जारी रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×