मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अगले बजट में इनकम टैक्स की छूट सीमा हो 10 लाख : राजकुमार गोयल

08:39 AM Jan 15, 2025 IST

जींद, 14 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इनकम टैक्स की छूट बढ़ाकर कम से कम 10 लाख रुपये की जाए। मंगलवार को जारी बयान में गोयल ने कहा कि इस बार केन्द्र सरकार जो बजट पेश करे, उसमें बढ़ती महंगाई को देखते हुए इनकम टैक्स की टैक्स स्लैब की दरों में छूट दी जाए। केंद्र सरकार को इनकम टैक्स पर 10 लाख रुपये तक की वार्षिक छूट केन्द्रीय बजट में देनी चाहिए। अधिकतम इनकम टैक्स की दरें 25 प्रतिशत तक की जाए, जबकि कॉर्पोरेट में इनकम टैक्स 25 प्रतिशत है, और आम जनता से केंद्र सरकार 30 प्रतिशत इनकम टैक्स ले रही है, जो उचित नहीं है। आम जनता पर टैक्स अधिक होने की बजाय कम होना चाहिए। गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार बार- बार टैक्सों में बढ़ोतरी कर रही है, जिसके कारण देश व प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। आज आम जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है। खाद्य व जरूरत की चीजें 50 प्रतिशत से 150 प्रतिशत तक महंगी हो गई हैं। केंद्र सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की दरें कम करनी चाहिएं। जीएसटी की दरों में दो से ज्यादा स्लैब नहीं होनी चाहिएं। आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी और जनरल गुड्स पर 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement